कार खाई में गिरी एस बी आई बैंक मैनेजर समेत दो घायल
एसबीआई शाखा त्यूणी के बैंक मैनेजर पंकज कुमार नैथानी अपने एक अन्य साथी के साथ महासू देवता मंदिर हनोल में रात्रि जागरण के लिए गए थे। संडे सुबह देव दर्शन के बाद बैंक मैनेजर अपने साथी के साथ कार से त्यूणी लौट रहे थे। त्यूणी-पुरोला हाईवे पर हनोल से करीब एक किमी आगे शिवढांग नामक जगह के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क से सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी। ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र राजगुरु की अगुआई में स्थानीय युवाओं ने खाई में फंसे गंभीर घायल बैंक मैनेजर पंकज कुमार नैथानी और उनके साथी ललित मोहन दोनों लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाल कर थाना पुलिस की मदद से उपचार के लिए निजी वाहन से राजकीय अस्पताल त्यूणी पहुंचाया। जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ। नरेंद्र राणा ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया। थानाध्यक्ष संदीप पंवार ने बताया कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है।